AlertBihar

कोसी-गंडक के रौद्र रूप से लोगों में त्राहिमाम

नेपाल में भारी बारिश और दोनों बराजों से रिकार्ड पानी के डिस्चार्ज से बिहार के सीमांचल में कोसी-गंडक ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। इनमें पानी लबालब है। इसके कारण चंपारण से किशनगंज और सुपौल से कटिहार तक के 20 से अधिक जिलों में बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए हैं। निचले इलाके में तेजी से पानी फैलने भी लगा है।

आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार 13 जिलों के करीब 1.41 लाख की आबादी प्रभावित हुई है। बागमती के जलस्तर में बढ़ोतरी से शनिवार देर शाम सीतामढ़ी में बैरगनिया के रिंग बांध से दो जगहों पर रिसाव शुरू हो गया। उधर, नेपाल के करवाना व धर्मपुर में बागमती का बांध टूट गया।

शनिवार को देर रात कोसी नदी में वीरपुर बराज पर 6.02 लाख क्यूसेक जबकि गंडक में वाल्मीकिनगर बराज पर जलस्राव 5.62 लाख क्यूसेक से ऊपर पहुंच गया। हालात से निपटने के लिए सरकार ने सभी संबंधित जिलों को अलर्ट कर दिया है। वार रूम का गठन किया गया है। प्रधान सचिव संतोष मल्ल ने खुद इसकी कमान संभाली है। यह वार रूम अगले 72 घंटे तक नदियों के प्रवाह, जलस्तर, तटबंधों की निगरानी करेगा। कोसी में 56 वर्षों के बाद जबकि गंडक में 21 वर्षों के बाद ऐसी उफान की आशंका है। कोसी में वर्ष 1968 में 5 अक्टूबर को जलस्राव 7.88 लाख क्यूसेक हो गया था। इसके बाद पहली बार कोसी का जलस्राव 7 लाख के पास पहुंचने के आसार हैं। उधर, गंडक का जलस्राव 2003 में 31 जुलाई को 6.39 लाख क्यूसेक पहुंचा था। जल संसाधन विभाग के अनुसार 24 घंटे में कोसी का डिस्चार्ज 6.81 लाख और गंडक का 6 लाख से अधिक हो सकता है।

भागलपुर गंगा-कोसी के छह स्थल संवेदनशील

भागलपुर। कोसी व गंडक बराज में पानी छोड़े जाने से भागलपुर में गंगा-कोसी के जलस्तर में अत्यधिक वृद्धि की आशंका है। मुख्यालय को भेजी रिपोर्ट में बाढ़ नियंत्रण कक्ष ने जिले में सात स्थल को संवेदनशील बताया है। गंगा के लिए इस्माईलपुर-बिंदटोली, लत्तीपुर-नारायणपुर और राघोपुर-खैरपुर स्थल को संवेदनशील माना गया है। वहीं कोसी के लिए त्रिमुहानी-कुरसेला तटबंध, बगजान, नगरपाड़ा और मदरौनी में जलस्तर में वृद्धि से खतरा बताया गया है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष, नवगछिया के प्रभारी पदाधिकारी एम. रजा ने बताया कि सभी स्पर और तटबंध फिलहाल सुरक्षित है। सभी अभियंता अपने-अपने क्षेत्र में निगरानी और चौकसी कर रहे हैं।

Kumar Aditya

Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण