भागलपुर : तीन दिन में दिन के तापमान में 6.6 डिग्री सेल्सियस तक का उछाल आ चुका है। 16 सितंबर को 28.6 डिग्री रहा अधिकतम तापमान का पारा तीन दिन बाद गुरुवार को 6.6 डिग्री बढ़कर 35.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
गुरुवार को दिन में गर्मी व उमस ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए।
मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो रविवार तक गर्मी व उमस का जोर बना रहेगा। गुरुवार को अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री व न्यूनतम 28.0 डिग्री सेल्सियस रहा।
बीएयू सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि अगले तीन दिन तक बारिश की संभावना नहीं है। ऐसे में गर्मी व उसम से लोगों के पसीने छूटेंगे।