‘नरेंद्र मोदी की सरकार से लोग परेशान, इसलिए कार्यक्रम में नहीं पहुंचे’, झलकारी बाई स्मृति समारोह की असफलता पर तेजस्वी यादव

GridArt 20231126 161105085

बिहार डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने भाजपा के झलकारी बाई स्मृति समारोह की असफलता का कारण बताया. उन्होंने इसको लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने भाजपा के द्वारा जदयू में टूट के दावे का भी खुलासा किया. उन्होंने साफ साफ कहा कि ये लोग बिना तथ्य की बात करते हैं, इससे कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार से लोग परेशान है।

केंद्र सरकार पर निशानाः तेजस्वी यादव ने केंद्र में बैठी हुई सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि भाजपा के लोग किस तरह का कार्यक्रम कर रहे हैं, फ्लॉप हो रहा है. इसका भी मंथन भाजपा के लोगों को करना चाहिए. केंद्र सरकार वैसे लोगों को मदद पहुंचाने का काम कर रही है, जो पहले से अमीर है. मध्यम वर्ग के लोगों या समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे हुए लोग की परवाह किए बिना केंद्र में बैठी हुई सरकार देश में शासन चला रही है।

सभी पार्टी को अधिकार है कि वह अपनी बात रखे. चुनाव का समय है तो सब अपना अपना कार्यक्रम कर रहा है. इसपर कोई ज्यादा टिप्पणी नहीं करना है, लेकिन एक बात तो तय है कि नरेंद्र मोदी की सरकार से लोग परेशान है, इसलिए कार्यक्रम में भीड़ नहीं जुट रही है.”-तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार

जदयू में टूट पर तेजस्वी यादवः उपेन्द्र कुशवाहा और नित्यानन्द राय से मुलाकात को लेकर कहा कि इनके मिलने से कोई असर नहीं पड़ने वाला है. दरअसल, नित्यानंद राय ने दावा किया है कि राजद के नेता जदयू को तोड़ रहे हैं. कई नेता उपेंद्र कुशवाहा से संपर्क में हैं. इसपर तेजस्वी यादव ने कहा कि इन लोगों का दावा झूठ का पुलिंदा है. उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे जनता सब कुछ समझने लगी है कि किसने गरीब किसान मजदूर दलित पिछड़ा अति पिछड़ा को लेकर आवाज बुलंद करने का काम किया है।

“एक बात समझ लीजिए, कौन क्या बोलता है, नहीं बोलता है इससे हमें मतलब नहीं है. जिसके पास कोई तथ्य नहीं है, उसके बयान पर कोई टीका टिप्पणी नहीं करते हैं. इसका कोई मतबल है क्या?” -तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार.

झलकारी बाई स्मृति समारोहः शनिवार को पटना में झलकारी बाई स्मृति समारोह का आयोजन किया गया था. भाजपा ने कार्यक्रम से पहले 20 हजार दलित लोगों के पहुंचने का दावा किया था, लेकिन कार्यक्रम में 200 लोग भी मुश्किल से पहुंचे थे. इसके बाद से जदयू की ओर से इस कार्यक्रम को लेकर मजाक उड़ाया गया. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि 2024 में भाजपा की वापसी नहीं होने वाली है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.