SaharsaBihar

नम आंखों से लोगों ने दी अंतिम विदाई, फर्स्ट ज्वाइनिंग से पहले सड़क हादसे में गई थी जान

फर्स्ट ज्वाइनिंग से पहले सड़क हादसे में काल के गाल में समाने वाले IPS अधिकारी हर्षवर्धन पंचतत्व में विलीन हो गये। इससे पहले सहरसा के काशनगर थाना क्षेत्र के पड़रिया फतेहपुर गांव के रहने वाले IPS अधिकारी हर्षवर्धन कुमार सिंह का पार्थिव शरीर गांव लाया गया, जहां मध्य विद्यालय फतेहपुर के पास जिला पुलिस बल द्वारा IPS अधिकारी हर्षवर्धन कुमार सिंह को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया।

पंचतत्व में विलीन हुए IPS हर्षवर्धन

इसके बाद कोसी रेंज के डीआईजी मनोज कुमार और सहरसा-सुपौल एसपी सहित कई जिले के अधिकारियों ने भी नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। इसके साथ ही परिवार और ग्रामीणों ने बारी-बारी से पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

नम आंखों से लोगों ने दी अंतिम विदाई

वहीं, मृत IPS अधिकारी के छोटे भाई आनंद वर्धन ने मुखाग्नि दी। इस दौरान हर किसी की आंखें नम थी। वहीं, मृत IPS अधिकारी के चाचा भूषण सिंह ने IPS अधिकारी हर्षवर्धन के मौत पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा की गाड़ी में इतना हवा देने का क्या मतलब था या गाड़ी पुराना दिया गया था या फिर उनके पीछे कोई साजिश रची गई थी। उन्होंने आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन की मौत मामले की सरकार से जांच की मांग की है।

गौरतलब है कि ये हादसा कर्नाटक के हिसाल में हुआ था, जहां वह अपनी पहली पोस्टिंग पर योगदान देने जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक हर्षवर्धन सिंह मैसूर में प्रशिक्षण पूरा करने के बाद कर्नाटक के हिसाल में अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के पद पर तैनाती के लिए जा रहे थे लेकिन गंतव्य से महज 10 किलोमीटर पहले ही उनकी कार का टायर फटने से वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया और हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

हर्षवर्धन के पिता अखिलेश सिंह SDM हैं, जो मध्य प्रदेश में कार्यरत हैं। हर्षवर्धन की मौत की खबर मिलते ही फतेहपुर पडरिया गांव और उनके रिश्तेदारों में शोक की लहर दौड़ गई। गांव के लोग उनके सरल स्वभाव और कड़ी मेहनत की प्रशंसा कर रहे हैं।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी