इन 3 तारीखों को जन्मे व्यक्ति करते हैं दो शादियां, कमाते हैं अपार धन और शोहरत

GridArt 20240728 160223555

अंक ज्योतिष ज्योतिष की एक महत्वपूर्ण शाखा है। यह बेहद आकर्षक विद्या है, जो केवल संख्याओं के आधार पर कई सटीक भविष्यवाणियां कर चौंका देता है। इस शास्त्र में जन्मतिथि या नाम के अंकों को जोड़कर व्यक्ति के व्यक्तित्व लक्षणों, ताकत और कमजोरियों, रुचियों और प्रवृत्तियों का विश्लेषण किया जाता है, जिससे कई सेक्रेट्स उजागर हो जाते हैं। आइए जानते हैं, 3 खास तारीखों में जन्मे लोगों के बारे में, जिनके बारे में अंक शास्त्र कहता है कि ये जातक (व्यक्ति) दो विवाह करते हैं और ढेर सारा धन के साथ काफी नाम भी कमाते हैं।

अंक शास्त्र के अनुसार, इस तरह के गुण और प्रवृत्तियां मूलांक 5 वाले व्यक्तियों में होती है। इन मूलांक वाले व्यक्तियों के जीवन पर बुध ग्रह का बहुत असर होता है। बुध ग्रह के पॉजिटिव असर से ये बेहद तेज तर्रार, शिक्षा और ज्ञान के धनी और शानदार लव लाइफ वाले व्यक्ति होते हैं। जिन व्यक्तियों का जन्म किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को होता है, उनका मूलांक 5 होता है। इस मूलांक के लोग ऊर्जा के बहुत बड़े स्रोत और निर्णय लेने में माहिर होते हैं।

जन्मतिथि 5

अंक शास्त्र के अनुसार, किसी महीने की 5 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति विचार में दृढ़निश्चयी, बुद्धिमान और जीवन में सक्रिय होते हैं। ऐसे लोग हमेशा कुछ न कुछ करते रहते हैं। लिहाजा इनके पास धन की कभी कमी नहीं होती है। इस शास्त्र के मुताबिक, ये जातक (व्यक्ति) बड़े इश्क मिजाज होते है। ये अक्सर दो शादियां करते है। देखा गया है कि दूसरी शादी के बाद ये जातक बहुत तेजी से तरक्की की सीढ़ियां चढ़ते है। जल्द ही भरपूर धन और शोहरत कमाते है।

जन्मतिथि 14

अंक शास्त्र एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस शुभ तिथि को जन्मे लोग बहुत राजसी स्वभाव के होते हैं। इनका एक से अधिक अफेयर होता है, जिसे ये छिपाते भी नहीं हैं। ये इतने लकी होते हैं कि इनके पार्टनर को भी दूसरे रिश्ते या अफेयर से कोई दिक्कत नहीं होती है, चाहे वह अवैध ही क्यों न हो। इस तारीख को इस दुनिया आए व्यक्ति एक से अधिक स्रोत से धन कमाते हैं। ये लोग अक्सर बड़े सट्टेबाज होते हैं, जो बहुत कम हारते हैं।

जन्मतिथि 23

अंक शास्त्र के मुताबिक, किसी महीने की 23 तारीख को जन्मे व्यक्ति स्वाभाव से सहज और सुलझे होते हैं। ये बचपन से ही धन का महत्व समझते है, इसलिए अपनी आमदनी के प्रति बहुत कॉन्शस होते हैं। मामला कितना भी बड़ा क्यों न हो, वे उसके बारे में तुरंत निर्णय लेते हैं। यही कारण है कि ऐसे लोग प्रॉब्लम सॉल्वर माने जाते हैं। अपने इस गुण के कारण ये महिला मित्रों में बहुत लोकप्रिय होते हैं। ये भी अधिक विवाह करते हैं या अनेक महिलाओं से संबंध रखते हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts