बिहार विधान परिषद में आज आरजेडी की सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. राबड़ी देवी के नेतृत्व में सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया है कि सदन के अंदर सत्ता पक्ष के सदस्य लगातार विपक्षी सदस्यों को धमकी दे रहे हैं. यहां तक की मुख्यमंत्री भी लगातार विपक्षी सदस्यों को धमकी दे रहे हैं और कह रहे हैं कि सभी मामलों की जांच होगी. बिहार विधान परिषद के आरजेडी सदस्य सुनील कुमार सिंह ने साफ-साफ कहा है कि जिस तरह का आचरण सदन के अंदर सत्ता पक्ष के सदस्यों का हो रहा है वह कहीं से भी ठीक नहीं है।
भ्रष्टाचार को लेकर की नारेबाजी
सुनील कुमार सिंह ने कहा कि सरकार विपक्षी सदस्यों के साथ गलत आचरण कर रही है, जो की उचित नहीं है. उन्होंने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि वह समाजवादी विचारधारा का चोला ओढ़ कर पूरे बिहार में भ्रष्टाचार कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे बिहार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और नीतीश कुमार इसको लेकर कुछ नहीं कहते हैं. यहां तक की लोग कोई भी सरकारी कागज बनाने जाते हैं तो घूस देना ही होता है।
“आज कोई आदमी अगर मृत्यु प्रमाण पत्र भी बनवाता है तो उन्हें 1000 रुपये घूस के रूप में देना पड़ता है. कोई भी सरकारी कागज बनाने के लिए पैसे देने पड़ते हैं. सदन के अंदर सत्ता पक्ष के सदस्य लगातार विपक्षी सदस्यों को धमकी दे रहे हैं. यह कहीं से भी उचित नहीं है.”-सुनील कुमार सिंह, विधान पार्षद, आरजेडी
नीतीश कुमार से मांगा जवाब
आगे उन्होंने कहा कि बिहार में दाखिल खारिज अगर करवाना है तो 5000 रुपये से कम में काम नहीं होता है. जिस तरह की स्थिति बिहार में बनी हुई है उसका जिम्मेदार कौन है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस मामले पर भी जवाब देना होगा कि आखिर बिहार में भ्रष्टाचार किस तरह से फल-फूल रहा है. वह मुख्यमंत्री के हैसियत से इसे रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं और उल्टा विपक्षी सदस्यों को भ्रष्टाचारी कह रहे हैं जो कि कहीं से भी उचित नहीं है. सरकार को इसका जवाब सदन में देना होगा।