Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

लोक आस्था का महापर्व छठ के रंग में रंगे भागलपुर के लोग

ByKumar Aditya

नवम्बर 7, 2023 #Chaath Puja, #Chath Puja in Bhagalpur
20231107 152628

लोक आस्था के महापर्व छठ के रंग में रंगे भागलपुर के लोग

भागलपुर के लोग छठ पूजा को लेकर अभी से छठ मैया की भक्ति में लीन हो गए हैं दरअसल शहर के सैंडिस कंपाउंड मैदान स्थित ओपन थियेटर में छठ पर्व का भव्य कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। गायक बिपुल दुबे समेत कई गायकों ने कार्यक्रम का आयोजन किया। जहां दर्शकों ने भागलपुर के भजन सम्राट सुनील मिश्रा व स्थानीय कलाकार अर्पिता चौधरी, राहुल अन्नू, भरत कुमार, आरती द्वारा गाये गये एक से बढ़कर एक पारंपरिक छठ गीतों का आनंद उठाया। दो हजार दर्शकों ने छठ की छटा को छठ से पहले देखा। वहीं गायिकाओं ने कोसी भी भरा। कार्यक्रम का खास बताजे यह रहा कि कलाकार के साथ साथ दर्शक भी पारंपरिक परिधान में पहुंचे थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *