लोक आस्था के महापर्व छठ के रंग में रंगे भागलपुर के लोग
भागलपुर के लोग छठ पूजा को लेकर अभी से छठ मैया की भक्ति में लीन हो गए हैं दरअसल शहर के सैंडिस कंपाउंड मैदान स्थित ओपन थियेटर में छठ पर्व का भव्य कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। गायक बिपुल दुबे समेत कई गायकों ने कार्यक्रम का आयोजन किया। जहां दर्शकों ने भागलपुर के भजन सम्राट सुनील मिश्रा व स्थानीय कलाकार अर्पिता चौधरी, राहुल अन्नू, भरत कुमार, आरती द्वारा गाये गये एक से बढ़कर एक पारंपरिक छठ गीतों का आनंद उठाया। दो हजार दर्शकों ने छठ की छटा को छठ से पहले देखा। वहीं गायिकाओं ने कोसी भी भरा। कार्यक्रम का खास बताजे यह रहा कि कलाकार के साथ साथ दर्शक भी पारंपरिक परिधान में पहुंचे थे।