भागलपुर। 144 साल के बाद पूर्ण महाकुंभ लगने से श्रद्धालु उत्साहित हैं। भागलपुर के कई लोग प्रयागराज के सेक्टर 9 में सेवा करेंगे। गंगा समग्र शिविर का भी यहां शिविर लगाया जायेगा। गंगा समग्र शिविर के महिला वर्ग की सह संयोजिका श्वेता सिंह ने बताया कि प्रयागराज में 11 जनवरी को शिविर का उद्घाटन हो रहा है। प्रयागराज में महाकुंभ का शुभारंभ 13 जनवरी व समापन 26 फरवरी को होगा। संकट मोचन दरबार के पंडित चंद्रशेखर झा ने बताया कि महाकुंभ हर 12 साल में आयोजित होता है, लेकिन जब 12 के 12 चरण पूरे होते हैं, तो इसे पूर्ण महाकुंभ कहा जाता है।