पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ संवाद में गया के छात्र विराज और मधुबनी की छात्रा अंशु प्रिया भी शामिल हुई। विराज टी मॉडल इंटर महाविद्यालय, गया के और अंशु प्रिया शिवगंगा बालिका उच्च विद्यालय, मधुबनी की विद्यार्थी हैं। पीएम ने विराज के सवाल के जवाब में कहा कि बिहार के लोग बहुत तेजस्वी होते हैं।
छात्र विराज ने पीएम से सवाल किया कि ‘नेतृत्व कौशल विकसित करने के लिए क्या चीजें महत्वपूर्ण होती हैं’? इस पर प्रधानमंत्री ने मजाकिया लहजे में कहा- बिहार का छात्र और राजनीति की बात न करे, ऐसा नहीं हो सकता है। इसके बाद उन्होंने कहा कि अच्छा लीडर बनने के लिए टीम वर्क सीखना बहुत जरूरी है। साथ ही धैर्य भी बहुत आवश्यक है।