बिहार के लोग CBI की करें मदद….इन चार फोन नंबरों पर कॉल कर करें यह काम,

IMG 1017IMG 1017

भारत सरकार की जांच एजेंसी सीबीआई ने बिहार के लोगों से सहयोग करने की अपील की है. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो द्वारा आमलोगों के फोन पर मैसेज भेजकर अपील किया जा रहा है. सी.बी.आई.ने कहा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में आम लोग मदद करें. इसके लिए बजाप्ता चार फोन नंबर जारी किए गए हैं.

सीबीआई को करें फोन और करें शिकायत

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने बिहार के आम लोगों से अपील किया है कि वे रिश्वतखोरों के खिलाफ सीबीआई.के पटना दफ्तर के फोन पर  या ईमेल के जरिए सूचना दें. यानी,आम लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ केंद्र सरकार की लड़ाई में सी.बी.आई.की मदद करें. भारत सरकार के बिहार स्थित कार्यालयों जैसे रेलवे,पोस्ट ऑफिस,जी.एस.टी.और आयकर विभाग के साथ -साथ केंद्र सरकार के उपक्रमों के अधिकारियों या कर्मचारियों की ओर से यदि रिश्वत मांगी जा रही है तो सीबीआई.,पटना के इन फोन-मोबाइल नंबरों पर काॅल कर सकते हैं.

इन चार फोन नंबरों पर करें कॉल 

सीबीआई पटना की ओर से एक मोबाइल नंबर और तीन लैंड लाइन फोन के नंबर जारी किए गए हैं. जांच एजेंसी की तरफ से कहा गया है,जानकारी भेजी जा रही है कि अगर आपके पास केंद्रीय कर्मचारियों-अधिकारियों के रिश्वत मांगने के संबंध में जानकारी है, तो इसकी सूचना हमें दें. आप अन नंबरों पर करें फोन…..मो.-94310 05682. इसके अलावे फोन-0612-2235588, 0612-2235566, 0612-2235599.

whatsapp