गोपालगंज वालों की बल्ले-बल्ले, सीएम नीतीश कुमार ने लगा दी सौगातों की झड़ी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूसरे चरण में प्रस्तावित प्रगति यात्रा की शुरुआत शनिवार को गोपालगंज से हुई। आईटीआई सिधवलिया पहुंचे मुख्यमंत्री ने कुल 61 योजनाओं का उद्घाटन तथा 11 योजनाओं का शिलान्यास किया।
बता दें कि मुख्यमंत्री का आगमन हेलीकॉप्टर से होना था। घने कोहरे के कारण कार्यक्रम में बदलाव हुआ और मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से गोपालगंज पहुंचे।
सीएम नीतीश ने इन योजनाओं का किया उद्घाटन
अपनी यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री जिन 61 योजनाओं का उद्घाटन किया उनमें मुख्य रूप से 21.60 करोड़ की लागत से निर्मित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिधवलिया, 351 लाख की लागत से बने जिला उत्पाद कार्यालय, बैरक, हाजत व मालखाना का उद्घाटन किया।
इसके अलावा 162 लाख की लागत से निर्मित मंडल करा में एक पुरुष कक्षपाल बैरक, 139 लाख की लागत से निर्मित मंडल करा में एक महिला कक्षपाल बैरक, कई सामुदायिक भवन सह वर्कशेड, तालाबों के जीर्णोद्धार कार्य, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटेया, अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र सिपाया, हेल्थ व वेलनेस सेंटर हलुआर, सरेया नरेंद्र, भेड़िया, जमसड़, बरारी हरिकेश, कई उत्क्रमित विद्यालयों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष व भवन निर्माण, पंचायत सरकार भवन, सड़क व पुल-पुलिया आदि शामिल हैं।
नीतीश कुमार ने कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया
इन 11 योजनाओं का शिलान्यास किया
इसके अलावा मुख्यमंत्री कटेया प्रखंड के रेपुरा में 194 लाख की लागत से मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत 200 मीटर के ट्रैकयुक्त फुटबाल स्टेडियम, 1031 लाख की लागत से शहर के वीएम इंटर कालेज के समीप खेल भवन सह व्यायामशाला का शिलान्यास किया।
इसके अलावा सासामुसा-मिश्रौली पथ पर 696 लाख की लागत से उच्च स्तरीय आरसीसी पुल, 1216 लाख की लागत से विभिन्न विद्यालयों में 108 अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण, 2278 लाख की लागत से बंधौली-सत्तरघाट एनएच वाया बहरामपुर-पकहां पथ के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य आदि का शिलान्यास भी किया।
मुजफ्फरपुर में CM नीतीश की प्रगति यात्रा स्थगित की गई थी
मुजफ्फरपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा स्थगित कर दी गई थी। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर राजकीय शोक के कारण इस यात्रा को स्थगित करने का फैसला लिया गया था। इसके बाद सीएम नीतीश की स्थगित प्रगति यात्रा को पुनर्निर्धारित कर दिया गया था।
मुख्यमंत्री पांच जनवरी को मुजफ्फरपुर और छह जनवरी को वैशाली आएंगे। प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं। जिलेवासियों को कई सौगातें दे रहे हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.