पटना । जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि गंगा का जलस्तर बढ़ने से राघोपुर विधानसभा बाढ़ की चपेट में है और वहां की जनता बाढ़ में तबाह है। मगर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने मतदाताओं की चिंता छोड़कर विदेश में पर्यटन का लुफ्त उठा रहे हैं।
वहीं, राज्य सरकार राघोपुर में जोर-शोर से राहत एवं बचाव कार्य चला रहा है। नीरज कुमार, अरविंद निषाद और अनुप्रिया ने शुक्रवार को साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि नीतीश सरकार में बिहार आने वाले घरेलू व विदेशी पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। पर्यटन स्थलों पर रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं, जिससे राज्य के आर्थिक विकास को भी नई गति मिली है।
केंद्र के आंकड़े बताते हैं कि विदेशी पर्यटक अब गोवा से अधिक बिहार आ रहे हैं। जदयू प्रवक्ताओं ने कहा कि वर्ष 2005 से 2023 के बीच बिहार आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में 15 गुनी वृद्धि हुई है।