देश में इस संप्रदाय के लोग मुंह में अंगारे लेकर करते हैं नृत्य, इस महोत्सव में दी प्रस्तुति, जानें परंपरा

GridArt 20240115 165841529

धोरों के शहर बीकानेर में अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव के दौरान कई हैरत अंगेज करतब देखने को मिले. इनमें बीकानेर का विश्व विख्यात अग्निनृत्य भी काफी रोमांचित रहा. बीकानेर के रायसर के धोरों पर जसनाथ संप्रदाय के लोग अंगारे मुंह में रखकर नाचते हुए नजर आए.

दर्शकों की तालिया की गड़गड़ाहट के बीच अग्नि नृत्य के कलाकारों ने अंगारों पर नृत्य कर वाहवाही लूटी. यह अग्नि नृत्य 500 साल से अधिक पुराना है. इस अवसर पर प्रस्तुत अग्नि नृत्य का इतिहास बीकानेर की जड़ों से जुड़ा है. 500 साल पुराने जसनाथी सम्प्रदाय से जुड़े इस नृत्य का धार्मिक परंपराओं में भी महत्व है.

इसके बाद धोरों में संगीत की सुर लहरियां बिखरीं. सेलिब्रिटी नाइट में रेणुका पंवार, नूरा सिस्टर्स ने समां बांध दिया. सेलिब्रिटी नाइट की शुरुआत गायिका रेणुका पंवार के गीतों की धमाकेदार प्रस्तुति से हुआ. पंवार ने राजस्थानी और हरियाणावी लोक गीतों की आकर्षक प्रस्तुति ने उपस्थित सैलानियों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

रेणुका पंवार ने विभिन्न गानों की प्रस्तुति दी वहीं, सूफी गायिका नूरा सिस्टर ने भी सूफी प्रस्तुतियों के जरिए धोरों को गुंजायमान कर दिया. नूरा सिस्टर ने छाप तिलक सब छीनी रे , दमा दम मस्त कलंदर, हल्का हल्का शुरुर, पिया हाजी अली जैसे गीतो की शानदार प्रस्तुति दी.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.