Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बच्चों के सब्जी खरीदने के विवाद में आमने-सामने आए दो समुदायों के लोग, पत्थरबाजी में कई घायल, गांव पुलिस छावनी में तब्दील

ByKumar Aditya

अप्रैल 3, 2025
Screenshot 2025 04 03 23 42 11 017 com.whatsapp edit

भागलपुर: नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के पचगछिया गांव में दो पक्षों के बीच विवाद होने का मामला सामने आया है। यहां हिंदू और मुस्लिम पक्ष के लोग बच्चों के सब्जी खरीदने के विवाद में आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि मुस्लिम पक्ष के बच्चे सब्जी खरीदने पचगछिया गांव स्थित बाजार में सब्जी खरीदने पहुंचे थे तभी हिन्दू पक्ष के कुछ युवकों से किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया जिसके बाद दोनों पक्ष के युवकों ने अपने अपने पक्ष के और लोगों को बुला लिया इसके बाद से विवाद शुरू हुआ और मामला बिगड़ गया और बात पत्थरबाजी और मारपीट जा पहुंची। वहीं इस घटना के मुस्लिम पक्ष के तीन युवक मोहम्मद शोएब, अब्दुल खान और मोहम्मद इनामुल अहमद गंभीर रूप से घायल है जिनका इलाज स्वास्थ केंद्र गोपालपुर में चल रहा है वहीं घटना की जानकारी मिलते हीं नवगछिया एसडीपीओ ओम प्रकाश सहित छः थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन दोनों पक्ष किसी की कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे जिसके बाद मौके पर नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार और एसडीएम ऋतुराज प्रताप सिंह दल बल के साथ पहुंची और किसी तरह से मामले को शांत कराया। वहीं घटना के बाद पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है और पूरे गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

वहीं घटना को लेकर मुस्लिम पक्ष से घायल युवक मोहम्मद शोएब ने कहा कि सब्जी लेने गया था इसी बीच हिन्दू पक्ष के लोग आकर शराब लेकर मेरे साथ मारपीट करने लगा। मेरा सिर फोड़ दिया है। उनका नियत मुझे जान से मारने का था।

 

वहीं मौके पर पहुंची नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने कहा कि हमलोग को और गोपालपुर थाना की यह सूचना मिली थी कि पचगछिया गांव में दो पक्षों की बीच झगड़ा हुआ है तो तुरंत हीं गोपालपुर थाना मौके पर पहुंची और फिर एसडीपीओ और एसडीओ और मैं खुद भी घटना स्थल पर पहुंची। हमलोगों को जैसा सूचना अभी मिल रही है वो ये है कि दो समुदाय के 16 से 18 वर्ष के जो लड़के है। उनका आपस में सब्जी के दुकानें है जहां उनका विवाद हुआ वही विवाद थोड़ा बढ़ गया जिनकी बीच थोड़ी थोड़ी बहुत मारपीट हुई है और उसी विवाद में एक पक्ष की तरफ से कुछ और लड़के लोग भी आ गए उन लोगों के द्वारा यहां आकर के बकझक हुई है थोड़ी बहुत धक्का मुक्की हुई है जो हमलोगों की पता चली है। तुरंत हीं पुलिस पहुंच गई थी तो स्थिति एकदम सामान्य है। कहीं कोई इशु नहीं है। हमलोग दोनों पक्षों से आवेदन लेंगे और सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज देंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *