भागलपुर विक्रमशिला सेतु पर प्‍यार में धोखा खाकर गंगा में छलांग लगाने आई BCA की छात्रा को लोगों ने बचाया

22 10 2023 girl got cheated 23562911

भागलपुर मे प्यार में धोखा खाई बीसीए पास युवती गुरुवार की देर शाम विक्रमिशला सेतु से गंगा में छलांग लगाने का प्रयास किया, जिसे स्थानीय लोगों ने विफल कर दिया। युवती को लोगों ने अपने कब्जे में लेकर उसे संभाला। युवती टोटो पर सवार हो जीरोमाइल चौक से पहुंची थी।

केला विक्रेता ने लड़की को छलांग लगाने से बचाया

भागलपुर जोगसर थाना क्षेत्र के बूढ़ानाथ रोड की रहने वाली युवती ने छलांग लगाने के पूर्व अपना मोबाइल और जूती पुल के पैदल पथ पर रख कर जैसे ही रेलिंग पर चढ़ ही रही थी कि पास से साइकिल से गुजर रहे केला विक्रेता बुधन मंडल ने युवती को पकड़ लिया। उसे रेलिंग से हटाया।

प्रेमी जॉब लगने के बाद से कटा-कटा रहने लगा

इस बीच विक्रमशिला पुल से गुजर रहे कई वाहन भी रुक गए। स्थानीय बरारी के कुछ लोग भी तब दौड़ कर वहां पहुंच गए। युवती को काबू में करने के बाद उसके परिवार वालों को घटना की सूचना दी। युवती बार-बार यही कह रही थी कि उसमें अब जीने की इच्छा नहीं बची है। जिससे वह प्यार करती थी वह इंजीनियिरंग का छात्र था।

एक मल्टीनेशनल कंपनी में जाॅब लग जाने के बाद वह कोलकाता चला गया है। उससे वह कटा-कटा रहने लगा है। उसका नंबर भी ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है। युवती ने बांका जिले के अमरपुर के रहने वाले प्रेमी का नाम आशीष कुमार बताया है।

स्थानीय लोगों की सूचना पर युवती का भाई मौके पर पहुंचा और उसे घर ले गया। इस बीच घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को लगी तो वह भी मौके पर पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दी।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.