पटना के दानापुर में एक डांस कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग की गई। आरोप है कि फायरिंग करने वाला कोई और नहीं, बल्कि पुलिसवाला था। सरेआम फायरिंग का वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि स्टेज पर डांस चल रहा था। सामने भीड़ बैठी थी और तभी दनादन फायरिंग की आवाज से हड़कंप मच गया। जैसे ही गोली चली, स्टेज पर डांस कर रही डांसर भी घबरा गई। गोली चलते ही कैमरे का फोकस उस शख्स के ऊपर हो जाता है जिसने हवाई फायरिंग की थी।
2 लोगों ने मंच के नीचे बैठकर की फायरिंग
वीडियो में दिख रहा है कि थोड़ी ही देर में ये शख्स एक बार फिर पिस्टल आसमान की तरफ कर फायरिंग कर देता है। गोली चलाने के बाद दूसरा शख्स पिस्टल में मैगजीन सेट करने लगता है और इसके बाद एक बार फायरिंग करता है। इसी बीच, कुछ लोग आकर इनसे गोली नहीं चलाने की गुजारिश करते हैं जिसके बाद ये पिस्टल को कमर में छिपा लेता है।
पुलिस फायरिंग करने वालों की पहचान में जुटी
डांस के बीच हवाई फायरिंग का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। वीडियो बिहार के पटना के दानापुर का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल हुआ तो फायरिंग करने वाले युवक की पहचान भी हो गई। युवक पटना के ही किसी थाने का पुलिसकर्मी है। अब पुलिस पता लगा रही है कि क्या वाकई में ये कोई पुलिसवाला ही है जिसने कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग की।