Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सड़क किनारे पड़े लावारिस बैग को खोल रहे थे लोग, अचानक हुआ विस्फोट, 2 महिलाओं समेत 4 घायल

ByLuv Kush

फरवरी 25, 2025
Crime

बिहार के कटिहार जिले के बलरामपुर थाना अंतर्गत लाथौर गांव में सोमवार को एक बैग के अंदर रखे विस्फोटक में अचानक विस्फोट (Blast) हो जाने से दो महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सड़क किनारे रखा हुआ था लावारिस बैग

पुलिस अधीक्षक (SP) वैभव शर्मा ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘कम तीव्रता वाला यह विस्फोट उस समय हुआ जब दोपहर करीब एक बजे लाथौर गांव में सड़क किनारे रखे एक लावारिस बैग को खोलने की कोशिश की गई। घटना में चार लोगों को मामूली चोटें आईं।” उन्होंने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

जांच में जुटी पुलिस

शर्मा ने कहा, ‘‘फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं और जांच की जा रही है।” घायलों की पहचान शेख बजरू (36), दिलो खातून (40), बिजलो (35) और गोपाल (18) के रूप में हुई है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *