CRPF स्कूल के पास तेज धमाके से दहले लोग, पुलिस महकमे में मची अफरातफरी
इस समय की बड़ी खबर राजधानी दिल्ली से सामने आ रहा है। यहां रोहिणी स्थित प्रशांत विहार इलाके में धमाके की आवाज सुनाई दी। जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। यह धमाका केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) के स्कूल की दीवार के पास हुआ। इस धमाके के बाद स्थानीय लोग दहशत में आ गए।
वहीं, घटना को लेकर रोहिणी के डीसीपी अमित गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि धमाके के कारणों का पता लगाने के लिए एक्सपर्ट्स को बुलाया गया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि धमाका किस प्रकार का था और इसका स्रोत क्या है। डीसीपी ने कहा कि विशेषज्ञ टीम ही स्थिति की विस्तृत जानकारी दे पाएगी
जबकि दिल्ली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम को भी मौके पर बुलाया है। टीम घटनास्थल की जांच के बाद यह साफ करेगी कि धमाके की असल वजह क्या थी और यह किसी प्रकार का हमला है या कोई अन्य घटना। फिलहाल इलाके को घेर लिया गया है और जांच जारी है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.