RJDBiharPolitics

‘EXIT POLL के मनोवैज्ञानिक ट्रिक में नहीं फंसेंगी जनता : बोले RJD सांसद …. इस बार 25 प्लस सीटों पर मिलेगा बहुमत

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कल मतगणना की जाएगी। इससे पहले तमाम मीडिया एजेंसियों की तरफ से एग्जिट पोल के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। इन नतीजों के अनुसार बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 30 से 35 सीटों पर आगे दिखाया जा रहा है। इसके बाद अब इस मामले में राजद की तरफ से पहली बार बड़ा दावा किया गया है। पार्टी के राज्यसभा सांसद और मुख्य प्रवक्ता मनोज झा ने दावा किया है कि बिहार में हमलोग 25 से अधिक सीटों पर जीत हासिल कर रहे हैं।

राजद नेता ने कहा कि एग्जिट पोल में जिसने करोड़ो कमाये हैं, उन्हें कमाने दिजिए। मुझे इस बारे में कुछ नहीं बोलना है। उसके बाद 4 जून को सबकुछ साफ हो जाएगा। हर चरण की मतगणना के बाद जबतक सारे कंडीडेट खुद को संतुष्ट न मान लें और जबतक सबकी सहमति न मिल जाय, तबतक हमें दूसरे चरण में नहीं जाना है।

इसके अलावा ईवीएम में धांधली को लेकर मनोज झा ने कहा कि इस बार किसी का कुछ नहीं चलने वाला है। इस बार किसी भी धोखाधड़ी या किसी भी बड़े लोगों का फोन ही क्यों न आया हो, कुछ भी पलटने वाला नहीं है। इस बार जनता सबकुछ पलट देगी। एक्जिट पोल के मनोवैज्ञानिक ट्रिक में जनता फंसने वाली नही है। इस बार हमलोग कम से कम  25 प्लस सीटों पर जीत दर्ज करने जा रहे हैं। यह सभी बातें 4 जून को सामने आ जाएंगी।

इसके अलावा मनोज झा ने कहा कि कुछ चैनल अब अपने एक्जिट पोल के आंकड़ों को एडजस्ट करने में लगे हैं। इस बीच जिसको जितना कमाना था, उसने कमा लिया है। मैं तमाम लोगों से अपील करता हूं और DM साहब से भी अपील करता हूं कि गिनती में घपला मत कीजियेगा। क्योंकि फिर जनता तैयार बैठी है, जनता तय करेगी कि आगे क्या करना है। इनकी कार्यशैली से हमलोग वाकिफ हैं। पिछली बार बिहार विधानसभा चुनाव में 8 से 10 सीटों पर गलत मतगणना के कारण हमारी सरकार नही बन सकी थी।

उधर, नीतीश और पीएम मोदी की मुलाकात को लेकर मनोज झा ने कहा कि नीतीश जी के लिए हमारे दिल में बहुत सम्मान है। जिस दिन से चाइनीज का कमल छापकर लोगन को बिहार में पकड़ाया गया, उसी दिन से हमलोगों को और बिहार की जनता को काफी दुख है। नीतीश कुमार अभी अधिकारियों के विवेक से निर्णय कर रहें हैं। हमे उम्मीद है कि जब वह ख़ुद से फ़ैसला लेंगे तो वह फ़ैसला अलग होगा।

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी