Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

राहुल गांधी पर टिप्पणी करने वाले रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर

ByKumar Aditya

सितम्बर 19, 2024
Ravneet Singh Bittu scaled

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर विवादित टिप्पणी मामले में केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है।

हिंदू सेना (एस) के अध्यक्ष सुरजीत यादव द्वारा दायर याचिका में आरोप लगाया गया है कि बिट्टू ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया। जनहित याचिका में बिट्टू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है, जिसमें कहा गया है कि उनकी टिप्पणियों से व्यापक हिंसा और अशांति भड़कने की संभावना है। याचिकाकर्ता ने उच्च न्यायालय से मामले में आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया है। दावा किया गया है कि बिट्टू के बयान से शांति और सद्भाव को खतरा हो सकता है।