वैश्विक बाजार में पिछले तीन दिनों के क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट जारी है. इस बीच देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बदल गए. हालांकि, चारों महानगरों में ईंधन की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं.
मुख्य तथ्य
- देश के कई शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
- वैश्विक बाजार में गिरे कच्चे तेल का दाम
- चारों महानगरों में ईंधन की कीमतें स्थिर
लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के बीच देश के कई शहरों में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदल गईं. वहीं वैश्विक बाजार में शनिवार को लगातार तीसरे दिन क्रूड ऑयल के दाम गिर गए. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज डब्ल्यूटीआई के दाम 1.18 प्रतिशत यानी 0.92 डॉलर गिरकर 76.99 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.29 प्रतिशत यानी 0.24 डॉलर गिरकर 81.62 डॉलर प्रति बैरल हो गए. देश के कई शहरों में तेल की कीमतें भले ही बदल गई हों लेकिन चारों प्रमुख महानगरों में ईंधन के दाम स्थिर बने हुए हैं.
इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आज पेट्रोल-डीजल की कीमत 35-38 पैसे महंगी होकर 95.01 और 88.14 रुपये प्रति लीटर हो गए. जबकि सुल्तानपुर में पेट्रोल-डीजल 27-26 पैसे महंगा होकर 96.26 और 89.40 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. यूपी की राजधानी लखनऊ में तेल का भाव क्रमशः 9-11 पैसे प्रति लीटर चढ़कर 94.56 और 87.66 रुपये लीटर पर आ गया है.
प्रयागराज में आज पेट्रोल-डीजल क्रमशः 43-42 पैसे चढ़कर 95.39 और 88.56 रुपये लीटर हो गया है. आगरा में पेट्रोल 22 पैसे महंगा होकर 94.59 और डीजल 26 पैसे चढ़कर 87.67 रुपये लीटर बिक रहा है. बिहार के समस्तीपुर में पेट्रोल 36 पैसे चढ़कर 105.54 और डीजल 34 पैसे महंगा होकर 92.36 रुपये लीटर बिक रहा है. महाराष्ट्र के धुले में पेट्रोल 14 पैसे महंगा होकर 104.10 और डीजल 14 पैसे चढ़कर 90.64 रुपये लीटर पर आ गया है.
जानें कहां-कहां गिरे तेल के दाम
वाराणसी में आज पेट्रोल-डीजल के दाम 14-15 पैसे गिरकर क्रमशः 94.92 और 88.08 रुपये लीटर पर आ गया है. गोरखपुर में आज पेट्रोल 15 पैसे गिरकर 94.93 और डीजल 15 पैसे सस्ता होकर 88.09 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. बिहार के जहानाबाद में पेट्रोल-डीजल 6-6 पैसे गिरकर 105.68 और 92.51 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. वैशाली में पेट्रोल 25 पैसे गिरकर 105.25 और डीजल 23 पैसे सस्ता होकर 92.11 रुपये लीटर बिक रहा है. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पेट्रोल-डीजल 64-59 पैसे सस्ता होकर 106.40 और 91.78 रुपये लीटर पर आ गया है. इंदौर में पेट्रोल 10 पैसे गिरकर 106.40 और डीजल 10 पैसे सस्ता होकर 91.80 रुपये लीटर पर आ गया है.
चारों महानगरों में ईंधन का भाव
शहर | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 94.72 | 87.62 |
मुंबई | 104.21 | 92.15 |
कोलकाता | 103.94 | 90.76 |
चेन्नई | 100.86 | 92.44 |