बिहार में आज 7 जनवरी यानी रविवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत जारी कर दी गई है. यहां पेट्रोल ते दाम में 20 और डीजल के रेट में 19 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. जिसके मुताबिक आज प्रदेश में पेट्रोल का रेट 109.37 रुपये और डीजल की कीमत 96.01 रुपये है. वहीं बात राजधानी पटना की करें तो यहां भी पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा हुआ है. यहां पेट्रोल ते दाम में 24 और डीजल के रेट में 23 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. पटना में आज पेट्रोल की कीमत 107.54 रुपये और डीजल का दाम 94.32 रुपये है।
जिले में पेट्रोल का दाम: मुजफ्फरपुर -108.05 रुपये, भागलपुर- 108.64, गया-108.85 रुपये, दरभंगा-107.90, किशनगंज-109.74 रुपये, मधुबनी-108.22, भोजपुर-107.89 रुपये, समस्तीपुर-107.70 रुपये, सिवान-108.62 रुपये, पूर्णिया-108.39 रुपये, वैशाली -107.52 रुपये, औरंगाबाद-108.75 रुपये, बांका-108.29 रुपये.
जिले में डीजल का रेट:मुजफ्फरपुर -94.77 रुपये, भागलपुर-95.32, किशनगंज- 96.36 रुपये, गया-95.55 रुपये, दरभंगा-94.63, मधुबनी-94.94 रुपये, भोजपुर-94.65 रुपये, समस्तीपुर-94.44 रुपये, सिवान-95.32 रुपये, पूर्णिया-95.09 रुपये, वैशाली -94.30 रुपये, औरंगाबाद- 95.45 रुपये, बांका-94.99 रुपये.
कच्चे तेल के रेट में उतार-चढ़ाव: बता दें कि सरकारी तेल कंपनियों के द्वारा तेल की कीमत रोजाना जारी की जाती है. तेल के दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमत पर आधारित होता है. जून 2017 से एक नई योजना लागू होने की वजह से हर रोज तेल की कीमत जारी की जाती है. इससे पहले पखवाड़े पेट्रोल और डीजल का दाम जारी किया जाता था, इसलिए हर महीने 1 और 16 तारीख को पेट्रोल और डीजल की कीमत में बदलाव देखने को मिलता था।