पेट्रोल की कीमत ने तोड़े सारे रिकार्ड, यहां 100 रुपए से ऊपर पहुंची कीमत, देखें कई राज्यों के भाव

Breaking News:
लखीसराय: बेकाबू होकर पलटी वैन, 12 से अधिक घायल, महिलाएं और बच्चों की संख्या ज्यादा
बीजेपी विधायक ने कहा- यूपी की तरह बिहार में भी पलट सकती है अपराधियों की गाड़ी
बिहार पंचायत चुनाव: पटना के लिए सीवान और वैशाली से आएंगे EVM सेट, आठ चरणों में हो सकता है चुनाव
पटना: दादी की अंतिम संस्कार में हुई फायरिंग में पोते की गई जान, घर का अकेला चिराग था पोता
Bihar,India
Friday, Mar 5, 2021
पेट्रोल की कीमत ने रिकार्ड तोड़ दिए है। पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना अपडेट होते है। ऐसे में आज (रविवार) को राजस्थान के गंगानगर में पेट्रोल-डीजल ने बिक्री की कीमतों ने सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं। यहां एक्सट्रा प्रीमियम पेट्रोल की कीमत 100.51 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गई है। जबकि डीजल भी 89.46 रु. लीटर बिक रहा है। वहीं नार्मल पेट्रोल की कीमत की बात करें तो वह 97.76 प्रतिलीटर में बिक रहा है।
जानें दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का भाव
दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि पर रविवार को एक बार फिर विराम लग गया है। तेल विपणन कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया। इससे पहले लगातार दो दिनों की वृद्धि के बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम में 50 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हो गया। देश के अन्य शहरों में भी पेट्रोल का भाव सर्वाधिक उंचे स्तर पर है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का भाव बिना किसी बदलाव के क्रमश: 85.70 रुपये, 87.11 रुपये, 92.28 रुपये और 88.29 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है।
डीजल की कीमतें भी पूर्ववत दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 75.88 रुपये, 79.48 रुपये, 82.66 रुपये और 81.14 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई हैं। तेल विपणन कंपनियों ने एक दिन पहले शनिवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली में 25 पैसे, कोलकाता और मुंबई में 24 पैसे जबकि चेन्नई में 22 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की थी। वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 25 पैसे, मुंबई में 26 पैसे और चेन्नई में 24 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हो गई है।
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का मार्च डिलीवरी अनुबंध शुक्रवार को बीते सत्र से 1.80 फीसदी की गिरावट के साथ 55.09 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) का मार्च अनुबंध भी सप्ताह के आखिरी सत्र में बीते सत्र से 2.15 फीसदी की गिरावट के साथ 51.99 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।