टुटपुंजिया नेताओं को नहीं लेता नोटिस’ : पूर्व सांसद अरुण कुमार का नाम सुनते ही बमके ललन सिंह
पटना: चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) के नेता और पूर्व सांसद अरुण कुमार द्वारा जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर लगाए गये गंभीर आरोप पर सियासत गरमा गई है। इस मामले में अब जदयू के अध्यक्ष ललन सिंह ने अरुण कुमार पर पलटवार किया है और उन्हें टुटपुंजिया नेता करार दिया है।
दरअसल, जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह वाराणसी दौरे पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। वाराणसी दौरे पर ही जब मीडिया ने उनसे पूर्व सांसद अरुण कुमार द्वारा लगाए गये गंभीर आरोप के बारे में पूछा तो उन्होंने दो टूक अंदाज में जवाब दिया और कहा कि हम किसी भी टुटपुंजिया आदमी की बातों का जवाब नहीं देते हैं। वो आदमी आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है लेकिन मेरे लिए नहीं है। उनको जो मन में आए..कहें।
गौरतलब है कि हाजीपुर सर्किट हाउस में पूर्व सांसद अरुण कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार मेमोरी लॉस का शिकार हो गये हैं। उनकी मानसिक स्थिति ख़राब हो गयी है क्योंकि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खाने में मेमोरी लॉस की दवा दे रहे हैं। इसी वजह से मुख्यमंत्री जनता दरबार में गृहमंत्री को ढूंढने लगते हैं जबकि गृह विभाग उन्हीं के पास है। साथ ही अपनी ही पार्टी के नेताओं का सिर टकराने लगते हैं तो कभी किसी के गले लिपट जाते हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.