भागलपुर। आग से झुलसी मां का मायागंज अस्पताल के बर्न वार्ड में इलाज करा रहे भाजयुमो, बांका जिले के अध्यक्ष की शनिवार को सर्जरी विभाग के पीजी डॉक्टर के साथ कहासुनी हुई। आरोपों की मानें तो इस कहासुनी में भाजयुमो नेता ने पीजी डॉक्टर का मारकर मुंह तोड़ दिया, जिससे ओठ व नाक से खून बहने लगा। तकरीबन दो घंटे तक अस्पताल में हंगामा होता रहा।
हालांकि इस मामले में कड़ा एक्शन लेने के लिए एचओडी सर्जरी ने बरारी थानाध्यक्ष को पत्र लिख दिया है। वहीं जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन अस्पताल में बीते एक माह के अंदर अस्पताल में तीसरी बार डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट की घटना पर चिंता जताते हुए अस्पताल प्रशासन से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाने की मांग की है। मालूम हो कि बांका जिले के समुखिया मोड़ निवासी 55 वर्षीय सीता देवी को 35 प्रतिशत जली हुई अवस्था में शनिवार की अलसुबह करीब एक बजे भर्ती कराया गया था। उनका सर्जरी विभाग के बर्न वार्ड डॉ. बीके जायसवाल की यूनिट में इलाज चल रहा है।