NationalMotivationOdishaSuccess Story

PHD के बाद लक्ष्मी पर चढ़ा UPSC का भूत, तीन बार हुई फेल, चौथी बार में परीक्षा पास कर बनी IAS अफसर

Google news

लक्ष्मीप्रिया उपाध्याय ओडिशा के पुरी शहर की रहने वाली हैं. फिलहाल वह ओडिशा वन सेवा में असिस्टेंट कंजर्वेटर के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने 2022 की यूपीएससी परीक्षा में 176वीं रैंक हासिल की है (Laxmipriya Upadhyaya UPSC Rank). उन्होंने सरकारी नौकरी में रहते हुए सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी की और उसमें सफल भी हो गईं (Sarkari Naukri).

लक्ष्मीप्रिया उपाध्याय ने ओडिशा के भवानीपटना में स्थित ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रिकल्चर एंड टेक्नोलॉजी से बीएससी (एग्रिकल्चर ऑनर्स) किया है. इसके बाद नई दिल्ली के इंडियन एग्रिकल्चर रिसर्च इंस्टिट्यूट से एमएससी और फिर पीएचडी पूरा किया (Laxmipriya Upadhyaya Education Qualification). उन्होंने 2019 में पीएचडी के साथ यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी.

अपने पहले अटेंप्ट में लक्ष्मीप्रिया प्रीलिम्स परीक्षा भी क्लियर नहीं कर पाई थीं. फिर दूसरे प्रयास में कुछ मार्क्स से प्रीलिम्स की कट ऑफ लिस्ट में जगह बना पाने से चूक गई थीं. इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और तीसरे अटेंप्ट में मेंस को ध्यान में रखते हुए तैयारी शुरू की. इस बार उन्होंने प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा पास कर ली लेकिन सिर्फ 26 नंबरों से रैंक हासिल करने में चूक गईं.

बिना कोचिंग के बनीं अफसर
आखिरकार साल 2022 में यूपीएससी परीक्षा के चौथे अटेंप्ट में वह अपना सपना साकार कर पाईं. इस बार 984 मार्क्स के साथ उन्होंने 176वीं रैंक हासिल कर ली. वह रोजाना 5-6 घंटे पढ़ाई करती थीं (UPSC Syllabus). उन्होंने अपनी ज्यादातर तैयारी NCERT किताबों से की थी (NCERT Books). इसके अलावा वह पिछले सालों के प्रश्न पत्र जरूर सॉल्व करती थीं.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण