हथियार लेकर फोटो खिंचवाया, पुलिस ने दुल्हा-दुल्हन को दौड़ाया, अब ढूंढ-ढूंढ कर डिलीट करवा रहे फोटो
उत्तर प्रदेश में असलहा संग फोटो खिचानेवालों में हडकंप मच हुआ है। मामला कूडाघाट इलाके का है,जहां एक शादीशुदा जोड़े को शादी वाले दिन असलहा लेकर फोटो खिचाना महंगा पड़ गया। जयमाल स्टेज पर असलहे के साथ फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने मंगलवार देर शाम दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। सोशल मीडिया पर एक नवदंपति की फोटो जमकर वायरल हो रही है। जिसमें दूल्हा-दुल्हन अपने हाथ में 12 बोर का असलहा लिए दिख रहे है।
एक साल पहले हुई थी शादी
वायरल फोटो कूड़ाघाट इलाके के रहने वाले शादीशुदा जोडे़ की है। जिनकी वर्ष 2022 में शादी हुई थी। शादी वाले दिन जोड़े ने 12 बोर का असलहा लेकर स्टेज पर फोटो खिचाई थी। असलहे के साथ फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जोड़े के खिलाफ केस दर्ज किया है।
दूसरें युवक के नाम पर असलहा
जानकारी के मुताबिक जिस गन के साथ दूल्हा और दुल्हन फोटो खिंचवा रहे हैं उसका लाइसेंस भी उनके नाम नहीं है। जिस व्यक्ति के नाम पर गन है, पुलिस उसे भी ढूंढ रही है। ऐसे में लाइसेंसी के लिए भी संकट खड़ा हो गया है।
दूल्हा पहले भी जा चुका है जेल
पुलिस ने बताया कि दूल्हा रजत कुछ दिन पहले ही अपने घर में जुआ खेलवाने के मामले में जेल की सजा काट चुका है। जुए के खेल की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने रजत को घर से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि रजत अपने घर पर ही जुआ खिलवाता था। उसने घर को अड्डा बना रखा था।
असलहे संग फोटो खिंचवाने वाले दशहत में
असलहे के साथ फोटो खिंचवाने या वीडियो बनवाने वाले लोग अपना फोटो या वीडियो ढूंढ-ढूंढ कर डिलीट कर रहे हैं। पुलिस के डर से कहीं उनकी कोई फोटो गलती से कहीं तो नहीं है जो बाद में वायरल हो जाए। लाइसेंसी असलहाधारी भी अब किसी को अपना असलहा फोटो खिचवाने को नहीं दे रहे हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.