Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

RJD उम्मीदवार के साथ फोटो खिंचवाना 4 शिक्षकों को पड़ा महंगा, आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में FIR

GridArt 20240522 180049277

बिहार के बगहा में चुनाव आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में चार शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. डीपीओ के आदेश पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने पटखौली थाना को आवेदन दिया है जिसमें उल्लेखित किया गया है कि बगहा दो प्रखंड के चार शिक्षक वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र के राजद प्रत्याशी के साथ चुनाव प्रचार में देखे गए हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

बगहा के 4 शिक्षकों पर FIR: वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र के राजद उम्मीदवार दीपक यादव के साथ पार्टी कार्यालय में तस्वीर खिंचवाना चार शिक्षकों को भारी पड़ गया है. चुनावी सभा और पार्टी के प्रचार प्रसार में भूमिका पाए जाने पर इन पर कार्रवाई हो सकती है. पटखौली थाना में प्राथमिकी संख्या 49/24 दर्ज कर इन शिक्षकों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले की जांच की जा रही है।

bh bgh 1 fir on four teachers due to violation of model code of conduct photo bh10036 22052024112422 2205f 1716357262 136

सोशल मीडिया पर फोटो हुआ था वायरल: जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योगेश कुमार ने इसको लेकर बगहा दो प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र जारी किया है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जारी पत्र में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को निर्देशित किया है कि चार शिक्षकों ने वाल्मीकिनगर के प्रत्याशी के साथ फोटो सोशल मीडिया में डाला है।

कौन हैं चारों शिक्षक?: बगहा दो प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पैकवालिया के शिक्षक संजय कुमार, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपरा धीरौली के शिक्षक भोलानाथ यादव, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिश्रौली के शिक्षक राम विनोद पासवान और राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांसगांव के शिक्षक सुनील कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई है।

शिक्षक सेवा नियमावली के उल्लंघन का मामला: इन पर बिहार पंचायत प्रारंभिक शिक्षक सेवा नियमावली के उल्लंघन का आरोप है. ऐसे में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को उक्त चारों शिक्षकों पर संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कर उसकी प्रति जिला पदाधिकारी को समर्पित करने का निर्देश दिया है।

BEO का बयान: इधर इस बाबत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी फुदन राम का कहना है कि जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में चिह्नित चारों शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज करायी गयी है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अतिरिक्त विजय कुमार ने पटखौली थाना में चारों शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया था।

“चारों शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. पटखौली थानाध्यक्ष ने बताया कि कांड संख्या 49/24 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.”- फुदन राम, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी

शिक्षक पर वोट के लिए धमकाने का आरोप: वहीं इन शिक्षकों में शामिल भोलानाथ यादव की पत्नी मुखिया हैं. एक महिला ने मुखिया पति और पेशे से शिक्षक भोला नाथ यादव पर आरोप लगाया है कि इनके द्वारा एक एक हजार प्रति वोटर घर घर देकर वोटरलिस्ट के पर्ची के साथ राजद के लिए वोट करने का दबाव बनाया जा रहा है. महिला दुलारी देवी ने निर्वाचन पदाधिकारी को दिए आवेदन में गंभीर आरोप लगाते हुए एक पार्टी विशेष के पक्ष में वोट देने के लिए धमकाने डराने की भी बात कही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *