स्टूडेंट के एडमिट कार्ड में PM मोदी और अमिताभ बच्चन की तस्वीरें, 100 में 151 अंक देने वाली LMNU का एक और कारनामा

GridArt 20230704 112137849

पटना: बिहार के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने बीए की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. इस दौरान एलएनएम विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई गणेश दत्त महाविद्यालय के प्रशासन की करतूत काफी चर्चा में हैं. इस महाविद्यालय में नरेंद्र मोदी और अमिताभ बच्चन सहित कई सेलिब्रिटी भी परीक्षा देंगे।

गणेश दत्त महाविद्यालय के प्रशासन की इस करतूत से छात्र काफी परेशान हैं. छात्रों को आशंका है कि वह परीक्षा देने से वंचित रह जाएंगे. दरअसल, पिछले दिनों बीए का एडमिट कार्ड जारी किया गया जिसमें से कई छात्रों के एडमिट कार्ड पर सेलिब्रिटीज की फोटो लगी हुई थी।

यह पूरा मामला तब सामने आया जब बीए के छात्र-छात्रा अपना एडमिट कार्ड लेने के लिए महाविद्यालय पहुंचे. छात्रों के हाथ में उनका एडमिट कार्ड आया तो वह दंग रह गए, क्योंकि किसी छात्र के एडमिट कार्ड पर भारत के प्रधानमंत्री की तस्वीर थी तो किसी छात्र के एडमिट कार्ड पर किसी हीरो या हीरोइन की।

इस पूरे मामले को लेकर छात्रों ने महाविद्यालय प्रशासन के विरोध में आंदोलन भी किया और सीधा सीधा आरोप लगाया कि महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा ऐसी गड़बड़ियां जान बुझकर की जाती है जिससे कि छात्र सुधार करवाने के लिए विश्वविद्यालय पहुंचे और फिर उनका आर्थिक दोहन किया जाए।

छात्रों का आरोप है कि परीक्षा से महज तीन-चार दिन पहले ही छात्रों को एडमिट कार्ड दिया जाता है. इतनी जल्दबाजी में भूल का सुधार संभव नहीं हो पाता. गड़बड़ी पाए जाने पर छात्र परीक्षा देने से वंचित रह जाते हैं. उक्त मामले में छात्रों ने जहां महाविद्यालय प्रशासन पर आर्थिक दोहन शोषण के लिए गड़बड़ी का करने का आरोप लगाया है, तो वहीं महाविद्यालय प्रशासन ने इसे लिपिकीय भूल बताते हुए तुरंत सुधार का दावा किया है।

वहीं छात्रों ने कहा है कि विश्वविद्यालय प्रशासन के हालात यह हैं कि वर्ष 2019 से लेकर 2022 तक जिन छात्रों ने ग्रेजुएशन कंप्लीट किया है तो उनके परीक्षाफल में भी गड़बड़ी की गई है और फिर सुधार के नाम पर विश्वविद्यालय प्रशासन अब तक टालमटोल कर रही है जिससे कि छात्र सरकारी अनुदान या अन्य सुविधाओं से वंचित हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts