दोस्ती में शारीरिक सम्बंध, 10 लाख ब्लैकमेल में न दिए तो दुष्कर्म की FIR, फसा 7 लोगों का गैंग
मेरठ अपराध, दोस्ती करके लोगों को हनीट्रैप में फंसाकर रुपये ऐंठने वाला गैंग खुद अपने जाल में फंस गया। गैंग की सदस्य सुमैया उर्फ शालू ने परतापुर के युवक के साथ शारीरिक संबंध बनाने के बाद थाने में दुष्कर्म की तहरीर दी तो पूरे मामले की जांच की गई।
इसके बाद सामने आया कि सुमैया और उसके साथियों का पूरा गैंग है, जोकि लोगों को जाल में फंसाता है। इसके बाद बुधवार को परतापुर पुलिस ने दो महिलाओं समेत गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। बृहस्पतिवार को कोर्ट ने आरोपियों को जेल भेज दिया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के मुताबिक परतापुर थाना क्षेत्र के एक शादीशुदा युवक के खिलाफ सुमैया ने खुद को शालू शर्मा बताते हुए दुष्कर्म की तहरीर दी थी।
युवक को पूछताछ के लिए बुलाया गया तो उसने बताया कि एक महिला ने खुद का नाम शालू शर्मा बताते हुए कॉल किया। दोनों में दोस्ती हो गई। शालू उससे मिलने तीन सितंबर को मेरठ आई। एक होटल में कमरा ले लिया। दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने। होटल के बाहर शालू की साथी एक युवती और पांच युवक खड़े थे। वे उसे कार में ले गए। पिटाई की और 10 लाख रुपये की मांग की। कार से उतारकर धमकी देकर चले गए कि अगर पैसे नहीं दिए तो दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करा देंगे।
पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि पूरे प्रकरण में जांच हुई तो सामने आया कि यह एक गिरोह है, जो लोगों को फंसाकर रुपये ऐंठता है। इसके बाद पुलिस ने बृहस्पतिवार को दीपक निवासी डीलना भोजपुर गाजियाबाद, अनिकेत निवासी सैनिक कालोनी कसेरूखेड़ा लालकुर्ती, सिमरन उर्फ रुहीना, सुमैया उर्फ शालू, आसिफ, फिरोज और फहीम निवासीगण दिल्ली को गिरफ्तार किया था।
फिरोज और फहीम देते थे महिला सदस्यों को टास्क गिरोह में शामिल दिल्ली निवासी फिरोज और फहीम शिकार तलाशते थे। इसके बाद वह सिमरन और सुमैया को टास्क देते थे। अब तक वह 20 से ज्यादा लोगों को जाल में फंसाकर ब्लैकमेल कर चुके थे। ये मेरठ, गाजियाबाद, दिल्ली और गौतमबुद्धनगर के लोगों से पैसे ले चुके थे।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपियों के मोबाइल में रिकॉर्डिंग मिली है, जिसमें वह अपने साथियों से कह रहा है कि कल सिमरन बात करेगी और सुमैया दूसरे से बात करेगी। सभी के मोबाइल की जांच की जा रही है। इनके साथ कौन-कौन लोग जुड़े हैं, इसकी भी जांच की जा रही है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.