Physics Wallah कर सकती है अपना पहला मास ले-ऑफ, 120 कर्माचारियों की जा सकती है नौकरी
देश के मशहूर फिजिक्स टीचर अखल पांडे (Alakh Pandey) की एडटेक फर्म Physics Wallah ने अपनी कपनी से छंटनी कर सकती है। कंपनी के अनुसार यह छंटनी परफॉर्मेंस बेसिस पर होगी जिसमें 120 कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है।
कार्यबल ना के बराबर होगा प्रभावित
फिजिक्स वाला ने एक बयान में कहा कि परफॉर्मेंस समीक्षा अभ्यास (performance review exercise) के कारण उसके कुल कार्यबल का 0.8 प्रतिशत से भी कम प्रभावित होगा।
कंपनी के पास कुल कितने एम्प्लॉय?
फिजिक्स वाला के पास वर्तमान में 12,000 एम्प्लॉय है। BYJU’S और Unacademy जैसी यूनिकॉर्न सहित कई एडटेक कंपनियों ने COVID के दौरान ऑनलाइन क्लास की मांग में अचानक वृद्धि को पूरा करने के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों को काम पर रखा था। हालांकि फिजिक्स वाला की ओर से यह अब तक का पहला मास ले-ऑफ हो सकता है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.