सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो, पीआईबी, एवं केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सीबीसी, पटना के द्वारा मंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा (17 सितंबर से 02 अक्टूबर) तक चलने वाले अभियान के मद्देनजर स्वच्छता शपथ और हिन्दी पखवाड़ा के तहत को राजभाषा प्रतिज्ञा कार्यक्रम आयोजित की गई।
केन्द्रीय संचार ब्यूरो के प्रमुख-सह-उपनिदेशक संजय कुमार ने पीआईबी-सीबीसी के अधिकारियों एवं कर्मियों को स्वच्छता और राजभाषा प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई। सभी ने शपथ लिया कि स्वच्छता की शुरुआत खुद से करेंगे और अपने गली–मोहल्ले, कार्यालय को स्वच्छ रखेंगे। इस अवसर पर संजय कुमार ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा, जिसमें पेंटिंग और लेखन प्रतियोगिता के साथ-साथ पौधारोपण किया जायेगा ।
उन्होंने बताया कि केन्द्रीय संचार ब्यूरो के सभी क्षेत्रीय इकाई भी अपने स्तर पर कार्यक्रम चलायेंगे । वहीं, सभी ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 343 और 351 तथा राजभाषा संकल्प 1968 के आलोक में राजभाषा प्रेम की ज्योति जलाय रखने– प्रेरित और प्रोतसाहित करने का संकल्प लिया।