बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर आए दिन लोगों की जान जा रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बेगूसराय से सामने आया है। जहां सड़क किनारे खड़े ट्रक में पिकअप चालक ने टक्कर मार दी है। इस घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल कायम हो गया है।
जानकारी के अनुसार बेगूसराय में तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने खड़ी टक्कर ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही पिकअप चालक की मौत हो गई। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के बिना बैंक्विट हॉल के समीप NH-31 की है। इस घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल, घटना की जानकारी नजदीकी थाने के पुलिस को दे दी गई है।
बताया जा रहा है कि मृतक चालक की पहचान मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत मनियारी थाना क्षेत्र के महंत मनियारी गांव के समैला टोला वार्ड- 6 के रहने वाले शिवजी राय का 40 वर्षीया बेटा संजीत कुमार यादव के रुप में हुई। मृतक के परिजनों ने बताया की मुजफ्फरपुर से चलकर कटिहार ओर जा रहा था,बेगूसराय जिला पहुंचते ही सिंघौल थाना के समीप हादसा हो गया।
सिंघौल थाना के चौकीदार ने बताया कि NH-31 के सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। पिकअप पर सवार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना के संबंध में संबंधित थाना को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते हैं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। हादसे के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन बेगूसराय सदर अस्पताल पहुंचा । इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।