National

निकाह के इनविटेशन कार्ड में हिन्दू देवी-देवताओं की तस्वीर

मुस्लिम की निकाह के इनविटेशन कार्ड में हिन्दू देवी देवता का फोटो शायद ही आपने देखी होगी। लेकिन एक मुस्लिम परिवार ने अपनी बेटी की निकाह के कार्ड में हिंदू देवी देवताओं की फोटो छपवाकर सबको हैरान कर दिया है। यह कार्ड जिस किसी के घर पर गया वो देखते ही रह गया।

दरअसल मामला उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले का है जहां मुस्लिम की शादी में हिंदू भगवानों की फोटो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर भी यह शादी का कार्ड वायरल हो रहा है। सिंहपुर ब्लाक के अल्लादीन गांव के रहने वाले शब्बीर की बेटी शायमा बानो का निकाह 8 नवंबर को है। अभी वो निमंत्रण कार्ड को बांटने में लगे हैं।

लेकिन जहां भी यह निमंत्रण पत्र गया लोग उसे देखकर हैरान रह गये। शादी के कार्ड में हिंदू देवी-देवताओं की फोटो छपवा दी। मुस्लिम की निकाह के आमंत्रण पत्र में हिन्दू देवी देवताओं का फोटो लगाने के पीछे क्या मंशा थी यह लोग सोशल मीडिया पर पूछ रहे हैं। सोशल मीडिया में यह कार्ड खूब वायरल है। जिसकी चर्चा भी खूब हो रही है।

दरअसल कार्ड पर भगवान गणेश के साथ-साथ कृष्ण-राधा की फोटो छपी हुई है। बेटी के निकाह वाले कार्ड पर हिन्दू देवी देवताओं के फोटो लगाए जाने पर शबीर ने बताया कि हिंदू भाइयों के लिए हमने उनके देवी-देवताओं वाला फोटो लगाकर कार्ड छपवाया है। जिससे समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा और भाई चारा बढ़ेगा।

उनसे पूछा गया कि इसका आपके समाज के लोग विरोध तो नहीं करेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए सबीर ने कहा कि सिर्फ कहने भर के लिये हम  हिंदू-मुस्लिम हैं लेकिन शरीर में तो सभी के खून का रंग एक ही है। कोई कुछ भी कहे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास