इसी कड़ी में प्रयागराज से स्नान कर बड़ी संख्या में तीर्थयात्री हाजीपुर स्टेशन पहुंच रहे हैं. स्टेशन पर आए तीर्थयात्रियों ने कुंभ में तैनात पुलिस कर्मियों सहित हाजीपुर आरपीएफ के खाना खिलाने पर उनकी जमकर तारीफ की है.
प्रयागराज पुलिस की वाह-वाही: तीर्थयात्रियों ने कहा कि प्रयागराज पुलिस अगर मुश्तैदी से ड्यूटी नहीं करती तो, वहीं कई लोगों की मौत हो सकती थी. यही नहीं उन्होंने व्यवस्था को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी की भी खूब तारीफ की. उधर हाजीपुर आरपीएफ के द्वारा स्टेशन पर आ रहे है कुंभ यात्रियों से पूछ कर उन्हे भोजन दिया गया. जिसे कई तीर्थयात्री काफी गदगद दिखें.
आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बांटा खाना: बता दें कि हाजीपुर रेल पुलिस के द्वारा रेलवे स्टेशन को हाई एलर्ट पर रखा गया है. यहां के सभी पांच प्लेटफार्म पर सुरक्षा बल की तैनाती की गई है ताकि महाकुंभ से स्नान कर लौटने वाले लोगों में अपरा-तफरी न हो. बड़े अधिकारियों के आदेश अनुसार आरपीएफ और जीआरपी दोनों संयुक्त रूप से कुंभ से आने वाली भीड़ को संभालने में लगे हैं. वहीं आरपीएफ इंस्पेक्टर साकेत कुमार की ओर से कुंभ से लौटने वाले कई यात्रियों को खाना भी खिलाया गया.
क्या कहते हैं आरपीएफ पोस्ट इंचार्ज: हाजीपुर रेलवे स्टेशन के पोस्ट इंचार्ज साकेत कुमार ने बताया कि प्रशासन तो पहले से ही अलर्ट मोड में है. उच्य अधिकारियों का आदेश है कि बिल्कुल सतर्क रहना है. कुंभ से लौटने वाले यात्रियों की भीड़ काफी तादात में है. हाजीपुर में आरपीएफ पहले से ही तैयारी में है. शाही स्नान के बाद रिटर्न होनों वालों की भीड़ को लेकर बाहर से भी फोर्स बुलाई गई है. फिलाहल जीआरपी और आरपीएफ तैनात है. वहीं आरपीएफ इंस्पेक्टर साकेत कुमार ने कुंभ यात्रा कर लौट रहे लोगों को मुफ्त खाना भी खिलाया है.
“मेरा स्वयं का पर्सनल इंटरेस्ट है, मुझे सेवा करके अच्छा लगता है. यही कारण के यहां जो लोग आ रहे हैं उनको पूछ कर खाना दिया जा रहा है. सेवा की भावना मन में है. रेलवे सुरक्षा बल का जो टैगलाइन है सेवा ही संकल्प तो मुझे सेवा कर लगता है कि मैंने भी अपना योगदान दिया.”– साकेत कुमार, इंस्पेक्टर आरपीएफ हाजीपुर
क्या कहते हैं तीर्थयात्री?: कुंभ स्नान कर लौट रहे सुपौल के रहने वाले यात्री लक्ष्मी दास ने बताया कि वो कुंभ स्नान के लिए पांच दिन पहले गए थे. वहां सीएम योगी ने बहुत अच्छी व्यवस्था की है. ऐसी व्यवस्था कभी नहीं हुई है और ना कभी होगी. वहां भीड़ काफी है और अगर पुलिस नहीं होती तो कापी लोगों की मौत हो सकती है. वहीं हाजीपुर में उन्हें आरपीएफ इंस्पेक्टर की तरफ से भोजन की व्यवस्था मिली है. कुंभ में भी प्रयागराज पुलिस ने बहुत मदद की है.
“यहां की और वहां की पुलिस ने बहुत सेवा किया है. वहां पुलिस नहीं रहती तो काफी लोग मर सकते थे. प्रयागराज में पुलिस ने बहुत मदद की है.” – लक्ष्मी दास, तीर्थयात्री
स्टेशन पर खाना मिलने से तीर्थयात्रियों में खुशी:वहीं एक और यात्री राजकुमारी सिंह ने बताया कि कुंभ स्नान करके वो आ रही हैं. वो निर्मली सुपौल से वहीं गई थी. इस समय कुंभ में काफी भीड़ है. उन लोगों ने तीन दिन स्नान किया है. वहीं हाजीपुर स्टेशन पर आरफीएफ इंस्पेक्टर के द्वारा खाना दिया गया, जिसके लिए उन्होंने आभार जताया है. वहीं एक अन्य यात्री सावित्री देवी ने कहा कि संगम स्नान के लिए वो गई थी. उव्होंने तीन जगह स्नान किया दो दिन संगम में और एक दिन गंगा जी में किया.
“कुंभ में बहुत भीड़ है, हम लोगों ने तीन दिन स्नान किया. यहां रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा जो खाना दिया जा रहा है, इसके लिए हम उन्हें धन्यवाद दे रहे हैं. कुंभ में भी सब कुछ बहुत अच्छा है, व्यवस्था भी काफी बढ़िया है.”– राजकुमारी सिंह, तीर्थयात्री
“संगम स्नान के लिए गए थे. तीन जगह स्नान किया. दो दिन संगम में और एक दिन गंगा जी में किया. हम लोग सुपौल जिले से गए थे.”– सावित्री देवी, तीर्थयात्री