भागलपुर ब्यूरो | 14 अप्रैल 2025
भागलपुर जिले के ईशीपुर-बाराहाट थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव में रविवार देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पूर्व वार्ड सदस्य मो. आफताब पर अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने उनकी गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
अंधेरी गली में हुआ हमला
ग्रामीणों के अनुसार, मो. आफताब साइकिल से घर लौट रहे थे। श्रीनगर गांव की एक अंधेरी गली में जैसे ही वे पहुंचे, पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने पीछे से हमला कर दिया। हमले में धारदार चाकू या तलवार जैसे हथियार का इस्तेमाल किया गया।
भागलपुर रेफर, हालत चिंताजनक
घटना के बाद शोरगुल सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल को तुरंत रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस जांच में जुटी, हमलावर फरार
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष चंदन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि हमला किसी धारदार चाकू से किया गया प्रतीत होता है। फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है और घटना के पीछे के कारणों की भी जांच की जा रही है।