Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पीरपैंती: होमवर्क नहीं करने पर एचएम ने तीन छात्राओं को पीटा, एक की हालत गंभीर

ByKumar Aditya

अप्रैल 27, 2025
FB IMG 1745729544459

भागलपुर।पीरपैंती प्रखंड के मध्य विद्यालय कूचबन्ना में शनिवार को होमवर्क नहीं करने पर प्रधानाध्यापक द्वारा छात्राओं के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना में तीन छात्राएं बेहोश हो गईं। भीषण गर्मी के बीच मारपीट के दौरान छात्राएं दीवार से टकरा गईं, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। घायल छात्राओं में आफरीन खातून की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गांव में आक्रोश, प्रधानाध्यापक हिरासत में
घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में अभिभावक और ग्रामीण स्कूल पहुंच गए और हंगामा किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ मनोहर कुमार, बीईओ बलदेव ठाकुर और थानाध्यक्ष नीरज कुमार मौके पर पहुंचे और प्रधानाध्यापक नंदकिशोर दास को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में प्रधानाध्यापक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी। हालांकि बीईओ ने स्पष्ट किया कि मामले की विस्तृत जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

एफआईआर दर्ज, जांच जारी
छात्रा आफरीन खातून की मां बीबी आसमां के लिखित आवेदन पर प्रधानाध्यापक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि हेडमास्टर को पूछताछ के बाद थाने से बेल पर छोड़ दिया गया है। वहीं, छात्राओं के इलाज के साथ मामले की जांच भी जारी है।

पहले भी मारपीट के आरोप
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रधानाध्यापक द्वारा पहले भी छात्रों के साथ मारपीट की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। उन्होंने इस बार कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *