Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : पीरपैंती रेफरल अस्पताल का केंद्रीय टीम के द्वारा निरीक्षण

ByKumar Aditya

मई 15, 2024
Screenshot 20240515 121910 WhatsApp

भागलपुर : पीरपैंती रेफरल अस्पताल को GOI की टीम डॉ.छवि पंथ जोशी, जॉइंट डायरेक्टर (NVBDCP), गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया (GOI), डॉ. राजश्री & डॉ.मानिक सर, जिला स्तर के पदाधिकारी डॉ० पंकज मनस्वी, एन०सी०डी० पदाधिकारी एवं डॉ० दिनानाथ एवं जिला मुलयांकण सह अनुश्रवण पदाधिकारी एवं पिरामल के पदाधिकारी गण के द्वारा एस्पिरेशनल ब्लॉक रेफरल अस्पताल पीरपैंती के द्वारा निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण उपरान्त प्रथम तिमाही के भीतर एएनसी पंजीकरण, संस्थागत प्रसव, कम जन्म वाले बच्चे, एनक्यूएएस, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, टीबी कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया।जिसमें पुर्व से काफी सुधार प्रतित हुआ है सभी संतोषजन पाया गया साथ ही हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर प्यालापुर का भी निरीक्षण किया गया। वहाँ भी सभी अस्पिरेशनल ब्लॉक इंडिकेटर भी संतोषजनक पाया गया।

वही डॉ० सुकेश कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं श्री प्रणव कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक के अध्यक्ष्ता में अस्पताल एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया गया मौके पर मौजुद समीर भदोरिया, मोबिन अहमद, राज आनंद, नंदकिशोर पासवान, त्रिपुरारी कुमार, मो फिरोज, गौतम ज्ञानी, सुनिल कुमार, गीता कुमारी, मंजु कुमारी, बंदना कमारी, अताउर रहमान, खुशबू कुमारी, सीता कुमारी, पिंकी कुमारी, इत्यादी मौजुद थे।