कक्षा 6 के बच्चे के स्कूल बैग में मिली पिस्टल, स्कूल में मचा हड़कंप

Gun jpg

देश की राजधानी दिल्ली में एक छात्र के बैग में पिस्टल मिलने के बाद हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि छात्र 6वीं क्लास में पढ़ता था।दरअसल, उसने पिस्टल को खिलौना समझकर बैग में रख लिया और उसे लेकर वह स्कूल भी चला गया। हालांकि बाद में जब जांच की गई तो पता चला कि पिस्टल में मैगजीन नहीं थी और वह खाली पड़ी थी। घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वहीं स्कूल में छात्र के बैग से पिस्टल बरामद होने के बाद बच्चे की मां को बुलाया गया, जिनसे पूछताछ की गई।

दरअसल, पूरा मामला दिल्ली के नजफगढ़ इलाके का है, जहां 10 साल के एक छात्र के स्कूल बैग से बिना मैगजीन वाली पिस्टल बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि लड़के ने इसे खिलौना समझा और अपने साथ स्कूल ले गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, घटना शनिवार को दीपक विहार इलाके के एक निजी स्कूल में हुई, जिसके बाद नजफगढ़ पुलिस स्टेशन को फोन आया।

पुलिस की टीम जब स्कूल पहुंची तो पता चला कि कक्षा 6 के एक छात्र के बैग में उसके पिता की लाइसेंसी पिस्टल है। उन्होंने बताया कि पिस्टल बिना मैगजीन की थी। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने छात्र की मां को भी फोन करके बुलाया। छात्र की मां ने बताया कि उसके पति के पास लाइसेंसी पिस्टल है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला ने कहा कि उसके पति की कुछ महीने पहले मृत्यु हो गई थी और उसने पिस्टल को पुलिस स्टेशन में जमा करने के लिए बाहर रखा था।

अधिकारी ने बताया कि लड़के ने पुलिस टीम को बताया कि उसे लगा कि यह कोई खिलौना है। फिलहाल पुलिस ने पिस्टल के लाइसेंस का सत्यापन किया, जिसमें यह वैध पाई गई। अधिकारी ने बताया कि लड़के की मां ने उसी दिन पिस्टल को पुलिस भंडारगृह में जमा करा दिया।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Related Post
Recent Posts