भागलपुर। पितृपक्ष की शुरुआत बुधवार से हो गई। इसके शुरू होते ही विभिन्न गंगा घाटों पर तर्पण के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी।
शहर के बरारी सीढ़ी घाट, एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट व पुल घाट आदि पर पितरों के लिए परिजनों ने तर्पण किया। यह दो अक्टूबर तक चलेगा। श्राद्धकर्ताओं ने पितृ पक्ष शुरू होने से पहले ही क्षौर कर्म कर लिया था। अब उन्हें पूरे 15 दिनों तक क्षौर कर्म नहीं करना पड़ेगा। श्राद्धकर्ता 15 दिनों तक प्रतिदिन स्नान के बाद तर्पण करेंगे।
इस बाबत पंडित सौरभ मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष 17 सितंबर मंगलवार को ऋषि तर्पण व अगस्त तर्पण था। जबकि 18 सितंबर को आश्विन कृष्ण प्रतिपदा तिथि प्रारंभ हुई। इसी दिन पितृ तर्पण का शुभारंभ हो गया।