गया। पितृपक्ष मेला-2024 का उद्घाटन मंगलवार की शाम होगा। 17 सितंबर से शुरू होने वाले राजकीय मेले का समापन दो अक्टूबर को होगा। पितरों को मोक्ष दिलाने के महापर्व में त्रिपाक्षिक गयाश्राद्ध करने वाले मंगलवार से ही पुनपुन नदी में स्नान कर पिंडदान की शुरुआत करेंगे।
पुनपुन नहीं जाने वाले श्रद्धालु गया शहर के गोदावरी तालाब से शुरुआत करेंगे। त्रिपाक्षिक पिंडदान के सोमवार से पिंडदानियों का आना शुरू हो गया। त्रिपाक्षिक श्राद्ध करने वाले अधिकतर पिंडदानी सोमवार की रात तक गयाधाम पहुंच चुके हैं। इनमें अधिकतर हरियाणा व राजस्थान के मारवाड़ी परिवार हैं। ये तीर्थयात्री भाद्रपद्र चतुदर्शी यानी मंगलवार से त्रिपाक्षिक कर्मकांड शुरू करेंगे।
पटना जिले के पुनपुन नदी के घाट से स्नान कर कर्मकांड की शुरुआत करेंगे। पुनपुन नहीं जाने वाले गया के गोदावरी तालाब से पिंडदान कर 21 कुलों का उद्धार की कामना करेंगे। ये 17 दिनों तक गया पंचकोस की विभिन्न वेदियों पर पिंडदान करते-करते आश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा यानी 02 अक्टूबर को नाना-नानी के लिए पिंडान कर कर्मकांड का समापन करेंगे।