आज से पितृपक्ष मेला की शुरूआत, गया-पटना के बीच 31 दिसंबर तक चलेगी एक जोड़ी मेमू पैसेंजर

20240917 081455

आज से पितृपक्ष मेला की शुरूआत हो गई है। ऐसे में बिहार के गया में पितृपक्ष मेला और आगामी पर्व-त्योहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने फैसला लिया है। गया और पटना के बीच एक जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 03656/03655 का परिचालन रेलवे करेगा। ताकि बड़ी संख्या में लंबे समय तक रेल यात्री मेमू पैसेंजर का लाभ उठा सकें। मेमू पैसेंजर स्पेशल गया और पटना से 16 सितंबर से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन चलेगी।

पितृपक्ष मेला के दौरान विशेष रूप से इसका संचालन किया जा रहा है। ताकि पिंडदानी गया से पटना और पटना से गया तक का सफर आसानी से तय कर सकें। इस बात की जानकारी पीआरओ सरस्वती चन्द्र ने दी है। गाड़ी सं. 03656 गया-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल 16 नवंबर से 31 दिसंबर तक गया से प्रतिदिन 06.15 बजे खुलकर 06.42 बजे बेला, 07.35 बजे जहानाबाद, 08.05 बजे तरेगना, 08.36 बजे पुनपुन सहित अन्य स्टेशन/हॉल्ट पर रुकते हुए 09.45 बजे पटना पहुंचेगी।

वापसी में, गाड़ी सं. 03655 पटना-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल 16 नवंबर से 31 दिसंबर तक पटना से 10.30 बजे खुलकर 10.56 बजे पुनपुन, 11.27 बजे तरेगना, 11.58 बजे जहानाबाद, 12.46 बजे बेला सहित अन्य स्टेशन/हाल्ट पर रुकते हुए 13.40 बजे गया पहुंचेगी।

ट्रेन का संचालन का समय गया से 6:15 और पटना से 10:30 बजे इसलिए रखा गया है कि गया से पटना जाने वालों की तादाद सुबह के समय अधिक होती है। इसी तरह से पटना से भी सुबह के समय यात्रियों की बड़ी संख्या देखी गई है। यही वजह है कि मेमू स्पेशल को सुबह के समय रखा गया है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts