Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

PK ने नीतीश कुमार की आरक्षण नीति पर किया हमला, बोले – नीतीश कुमार ने अपनी…

ByLuv Kush

मार्च 27, 2025
677d061f 3158 45e3 bc29 a8166b1643f2

PK ने नीतीश कुमार की आरक्षण नीति पर किया हमला, बोले – नीतीश कुमार ने अपनी राजनीति के लिए और चुनावी लाभ के लिए समाज में जातियों का वर्गीकरण किया

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आरक्षण के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि जातियों का वर्गीकरण बदलना नीतीश कुमार की राजनीति का हिस्सा रहा है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कर्पूरी जी की Annexure 1 सूची में आज 23 नई जातियां जोड़ी गई हैं। उन्होंने बताया कि Annexure 2 की जातियों को Annexure 1 में डालना या Annexure 1 की जातियों को अनुसूचित जाति का दर्जा देना नीतीश कुमार की राजनीति का एक हिस्सा रहा है।Annexure में जातियों की सूची में राज्य सरकार बदलाव कर सकती है। लेकिन संविधान के अनुसार राज्य सरकार सिर्फ ओबीसी, अनुसूचित जाति या जनजाति की सूची में नाम प्रस्तावित कर सकती है, लेकिन दर्जा देना है या नहीं देना पूरी तरह केंद्र सरकार के अधीन है। नीतीश कुमार ने सिर्फ चुनाव में वोट लेने के लिए घोषणा की कि उन्होंने तांती-तंतवा समुदाय को अनुसूचित जाति का दर्जा दे दिया है, लेकिन केंद्र सरकार या कोर्ट के सामने गुहार नहीं लगाई। नतीजा यह हुआ कि तांती-तंतवा जाति फिर से अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) सूची में शामिल की गई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *