Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

PK ने राजद पर किया हमला, बोले – राजद 38 फीसदी मतदाताओं ….

ByLuv Kush

अप्रैल 3, 2025
f39aacad 8825 42ab bc65 02646fbd17c0 scaled

PK ने राजद पर किया हमला, बोले – राजद 38 फीसदी मतदाताओं की बात करती है और जन सुराज 100 फीसदी बिहारियों की बात कर रहा है

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने राजद पर बड़ा राजनीतिक हमला करते हुए कहा कि एक तरफ राजद 38 प्रतिशत मतदाताओं की बात कर रही है तो दूसरी तरफ जन सुराज शत प्रतिशत बिहार के लोगों की बात कर रही है। और इस 100 प्रतिशत में वो 38 प्रतिशत लोग भी शामिल हैं जो उनके मुताबिक उनके समर्थक हैं। जन सुराज किसी जाति, धर्म, संप्रदाय या क्षेत्र विशेष की राजनीति नहीं करता है। हम हर उस बिहारी की राजनीति कर रहे हैं जो बिहार में बदलाव चाहता है। पिछले 30 साल से बिहार में विकल्प की कमी और बीजेपी के डर से मुस्लिम समुदाय राजद को वोट देता है। लेकिन वर्तमान में बिहार में किसी भी दल का समर्थक हो पर करीब 60 प्रतिशत से ज्यादा लोग नया विकल्प और बदलाव चाहते हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता के पास जन सुराज का बेहतर विकल्प है और जन सुराज का वोट बैंक भी वही 60 प्रतिशत लोग हैं जो बिहार में बदलाव चाहते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *