PK का तेजस्वी के माई-बहिन योजना पर हमला, बोले – विद्वान विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को बजट की समझ नहीं

bfcfcbcc d28f 44b0 8294 a97029d933b2bfcfcbcc d28f 44b0 8294 a97029d933b2

PK का तेजस्वी के माई-बहिन योजना पर हमला, बोले – विद्वान विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को बजट की समझ नहीं, बिहार के बजट में से डेढ़ लाख करोड़ रुपए इसी में खर्च कर देंगे तो बिहार कैसे चलाएंगे

पटना: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव द्वारा किए गए चुनावी वादें का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि
राजद ने ‘माई-बहिन मान योजना’ के तहत बिहार की हर महिला को 2500 रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया है। लेकिन प्रशांत किशोर ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह वादा महज चुनावी छलावा है।

बिहार में 6 करोड़ महिलाएं हैं। यदि हर महिला को यह राशि दी जाए, तो सालाना खर्च 1.5 लाख करोड़ रुपये होगा, जबकि राज्य का कुल बजट ही 2.4 लाख करोड़ रुपये है। ऐसे में यह रकम आएगी कहां से?

प्रशांत किशोर ने कहा, राजद को पहले से ही पता था कि यह संभव नहीं है, फिर भी वादा किया गया। क्या यह जनता को गुमराह करने की रणनीति है, या सिर्फ एक और चुनावी नारा?

whatsapp