PK ने लालू यादव पर कसा तंज, कहा- बच्चों की चिंता करना कोई लालू जी से सीखे, उनका लड़का 9वीं पास भी नहीं किया फिर भी उसे राजा बनाना चाहते हैं

677cd939 3b9b 4ac6 a44b f97e135735c8677cd939 3b9b 4ac6 a44b f97e135735c8

PK ने लालू यादव पर कसा तंज, कहा- बच्चों की चिंता करना कोई लालू जी से सीखे, उनका लड़का 9वीं पास भी नहीं किया फिर भी उसे राजा बनाना चाहते हैं

पटना। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने लालू जी का उदाहरण देते हुए जनता से कहा कि उन्हें लालू जी से सीखना चाहिए कि बच्चों की चिंता क्या होती है। उन्होंने लालू जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लालू जी का बेटा 9वीं भी पास नहीं किया है, फिर भी उन्हें इस बात की चिंता है कि उनका बेटा बिहार का राजा बन जाए। उन्होंने कहा कि मैं लालू जी की शिकायत नहीं कर रहा हूं, उनकी तारीफ कर रहा हूं। लालू जी इतने अच्छे पिता हैं कि उनका बेटा 9वीं भी पास नहीं किया है, फिर भी वह चाहते हैं कि उनका बेटा बिहार का मुख्यमंत्री बने। दूसरी तरफ बिहार के आम लोग हैं जिनके बच्चों ने BA MA कर लिया है, फिर भी उन्हें नौकरी नहीं मिली है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि आम लोगों को इसकी चिंता नहीं है। अभी भी बिहार के लोग जाति और धर्म में उलझे हुए हैं।

whatsapp