Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नीतीश की प्रस्तावित यात्रा पर PK ने कसा तंज: कहा-भीड़ जुटेगी लेकिन इससे कुछ नहीं बदलेगा

ByLuv Kush

दिसम्बर 1, 2024
GridArt 20230609 201634574

2025 के बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द ही फिर से अपनी बिहार यात्रा की शुरुआत करने वाले हैं। नीतीश कुमार की प्रस्तावित यात्रा को लेकर जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कटाक्ष किया है।

नीतीश कुमार की पिछली “समाधान यात्रा” का हवाला देते हुए प्रशांत किशोर ने  कहा कि ऐसी यात्राओं से न तो बिहार की गरीबी कम हुई, न पलायन रुका, और न ही रोजगार व शिक्षा की स्थिति सुधरी। उन्होंने दावा किया कि यात्रा में भीड़ जरूर दिखेगी, लेकिन यह केवल पैसे और जाति के नाम पर जुटाई जाएगी।

प्रशांत किशोर ने सवाल उठाते हुए कहा कि 30 वर्षों से बिहार पर लालू और नीतीश का ही शासन रहा है, लेकिन आज भी जनता बुनियादी समस्याओं से जूझ रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि जनता अब जागरूक हो चुकी है और “काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ाई जा सकती।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *