PK का प्रधानमंत्री मोदी पर बड़ा राजनीतिक हमला, कहा- अभी से लेकर बिहार विधानसभा चुनाव तक मोदी जी को बिहार गौरवशाली दिखेगा, किसान सम्मान निधि का पैसा दिल्ली से नहीं बल्कि बिहार से ही बंटेगा
पटना। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी जी को अभी से लेकर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव तक बिहार गौरवशाली दिखेगा। बिहार में चुनाव है इसलिए अब उन्हें यहां तक्षशिला, विक्रमशिला, सब कुछ दिखेगा। आने वाले महीनों में किसान सम्मान निधि की किस्त दिल्ली से नहीं बंटेगी, अब मोदी जी बिहार आकर ही हर किस्त का बटन दबाएंगे। अब विधानसभा चुनाव तक केंद्र सरकार की हर योजना की घोषणा बिहार में ही होगी। केंद्रीय बजट में वे बिहार को 100 करोड़ का मखाना बोर्ड देकर वाहवाही बटोर रहे हैं। जबकि मोदी जी गुजरात में 1 लाख करोड़ की बुलेट ट्रेन और बिहार में केवल मखाना बोर्ड लगा रहे हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.