साम्प्रदायिक राजनीति पर PK का बड़ा बयान, हज भवन में बोले – मेरा लक्ष्य गोडसे के दौर में गांधी की विचारधारा को पुनर्जीवित करना है

ffd298ab c68a 4a5f 9fbb b3f4d8507e2fffd298ab c68a 4a5f 9fbb b3f4d8507e2f

साम्प्रदायिक राजनीति पर PK का बड़ा बयान, हज भवन में बोले – मेरा लक्ष्य गोडसे के दौर में गांधी की विचारधारा को पुनर्जीवित करना है

हज भवन में मुस्लिम समाज की एक बैठक को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने देश में नफरत की राजनीति के खिलाफ बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य गोडसे के दौर में गांधी की विचारधारा पर आधारित व्यवस्था को पुनर्जीवित करना है। गांधी जी की विचारधारा में सामाजिक न्याय, भागीदारी, अधिकार, विकास और सुरक्षा है। उन्होंने कहा कि बेदारी कारवां गांधी जी की विचारधारा पर आधारित कारवां है, क्योंकि गांधी जी की विचारधारा से ही मुस्लिम समाज के लोगों का विकास हो सकता है।

whatsapp